लखीमपुरखीरी, जून 1 -- जिले में पहली बार स्वास्थ्य महकमे ने बीमारी और नशा छुड़ाने को विशेषज्ञ डाक्टरों से टाक शो का आयोजन किया। इसमें 31 लोगों ने हाइपरटेंशन, नशा छोड़ने सहित तमाम तरह के सवाव कर डाक्टरों की सलाह ली। शनिवार को सुबह 11 बजे से एक बजे तक टाक शोल में मौजूद विशेषज्ञ डा. शिशिर पांडे, डा. दीपा और मनोरोग के लिए स्तुति कक्कड़ मौजूद रही। लोगों ने विभाग के जारी फोन नंबर पर काल कर अपनी समस्या का समाधान जाना।कुछ लोगों ने हाइपरटेंशन को लेकर नीद न आना,चक्कर आने की शिकायत की। साथ ही इसको सामान्य रखने के बारे जानकारी ली।लोगों ने नशा छोड़ने, नशे की वजह से आ रही दिक्कतें, थकान,कमजोरी अनिद्रा,चिड़चिड़ापन की शिकायत कर समाधान जाना। कुछ लोगों ने मुंह छाले होने, स्वाद न आने, मुंह में जख्म होने की जानकारी देकर समाधान जाना। डाक्टरों कुछ को अस्पताल आकर जांच...