रांची, जुलाई 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पठान तंजीम की हिंदपीढ़ी स्थित कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई। अय्यूब राजा खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में 31 एग्जीक्यूटिव सदस्य बनाए गए। नए सदस्यों को साफा और पठान तंजीम का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शाहिद अख्तर हिंदपीढ़ी, शमशु खान पहाड़ी टोला, अजहर खान कांके, चांद खान हिंदपीढ़ी, गुफरान खान, अब्दुल हलीम खान, मंसूर खान आजाद बस्ती, तौकीर आलम पथलकुदवा, हाजी फिरोज जिलानी हिंदपीढ़ी, नदीम खान पुंदाग, संजर आलम कांके, आरिफ खान हिंदपीढ़ी, अकील खान आजाद बस्ती, परवेज खान हटिया, इसरार खान कडरू, शकील खान पत्थलकुदवा, आसिफ नसीम खान बरियातू, आसिफ खान पंडरा, अशरफ खान मीडिया, मेराज खान डोरंडा, तबरेज खान डोरंडा, इकबाल खान गुदरी चौक, नसीम खान पिठौरिया, शोएब खान हिंदपीढ़ी, इरफान खा...