मोतिहारी, फरवरी 23 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। पहाड़पुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शनिवार देर शाम को विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 31 लीटर चुलाई शराब सहित दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि नौवाडीह पंचायत के सटहा गांव निवासी रामायण राउत को दो लीटर चुलाई शराब के साथ व पहाड़पुर गांव निवासी सिकंदर पासवान को चार लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं सरेया वृति धांगड़ टोली गांव निवासी जामुनी देवी के घर से पच्चीस लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम में पीएसआई नीलम कुमारी,सोनू कुमार,सिपाही मिथिलेश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...