हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। जमीन बेचने के नाम पर तीन महिलाओं समेत चार लोगों ने एक व्यक्ति से 31 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित द्वारा पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम घुंघराला निवासी अरुण चौधरी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित की जान पहचान गढ़ गेट शकरकुई निवासी मोहम्मद युनूस से थी। आरोपी ने पीड़ित को बताया कि वह अपनी बहनों की जमीन उसे दिलवा देगा। जिसे बेचकर वह काफी मुनाफा कमा सकता है। उसकी बहनों ने इस जमीन को बिकवाने के लिए उससे कह रखा है। आरोपी ने 26 दिसंबर 2023 को अपनी बहनों दिल्ली निवासी सायरा बेगम, रुखसाना बेगम और शाहीन परवीन से मिलवाया। इन तीनों महिलाओं ने अपने को जमीन का मालिक बताया और खतौनी आदि कागजात भी दिखाए।...