मधुबनी, जून 29 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी से रहिका जानेवाली एसएच 52 मुख्य पथ किनारे सरिसव चौक के निकट बछराजा नदी किनारे 31 लाख की लागत से सौदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। मुक्तिधाम के नाम से विख्यात बछराजा नदी का यह स्थल सनातन धर्म का अनोखी संगम स्थल है । इस स्थल पर शरीर का अंतिम संस्कार से लेकर देव कर्म एवं पितृकम भी किया जाता है। छठ जैसे आस्था का महालोक पर्व पर यहां सैकड़ों की भीड़ रहती है। क्षेत्र में किये जाने वाले शुभ कार्य के लिए यहां कलश में जल भरा जाता है। हर वर्ष स्थानीय लोगों भक्तिभाव से यहां अष्टयाम एवं अन्य देव कर्म करते हैं। स्थल की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना से बुडको के द्वारा घाट का निर्माण एवं सौंदयीकरण किया जा रहा है। 39 फीट लम्बा एवं 80.10 फीट चौड़ा में 11 स्टेप में घाट का निर्माण कर...