कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील चायल सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम शालिनी प्रभाकर और एसडीएम आकाश सिंह की देखरेख में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित रहीं। कुल 31 शिकायतों में से सिर्फ दो शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रयागराज जनपद के सैदपुर निवासी दुखी लाल पाल ने बताया कि उसने अपने परिचित पेरवा निवासी से 2016 में दो बिस्वा जमीन के लिए पांच लाख रुपया दिया था। रुपया लेने के बाद उसने जमीन को अपनी बहन के नाम बैनामा कर दिया। जानकारी मिलने के बाद दुखीलाल के होश उड़ गए। थाने में तहरीर देने के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ कि छह माह के अंदर जालसाज रुपया वापस करेगा। आरोप है कि समझौते के दो साल बाद भी वह रुपया वापस नहीं कर रहा है। मांगने पर गाली गलौच क...