​​​​​​​नई दिल्ली, मार्च 21 -- Deadline 31 Marck: कुछ ही दिनों में मार्च के साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 भी खत्म हो जाएगा। आज 21 मार्च है और यह याद रखें अगले 10 दिन में आपको कुछ जरूरी काम निपटाने हैं। मार्च में वित्त वर्ष की क्लोजिंग होती है, कई कामों का लेखा-जोखा पूरा करना होता है। आपको याद दिला दें कि 31 मार्च से पहले आपको फास्टैग केवाईसी, अपडेटेड आईटीआर, टीडीएस फाइलिंग, जीएसटी कंपोजिशन के लिए आवेदन करने जैसे जरूरी काम करने हैं। ऐसा न करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।1. फास्टैग केवाईसी अपडेट फास्टैग यूजर्स के लिए 31 मार्च का खासा महत्व है। एनएचएआई ने फास्टैग के केवाईसी  अपडेट करने की समयसीमा बढ़ा दी है। पहले इस काम के लिए आखिरी तारीख 29 फरवरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।  आप अपनी फास्टैग कंपनी के हिसाब से नेशनल इलेक्ट्रॉ...