लखनऊ, फरवरी 23 -- - कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि अगर तय मियाद में नहीं लगे मीटर तो केंद्र सरकार रोक देगी ग्रांट - अब तक 1,15,055 सरकारी भवनों में से केवल 17,440 पर ही लग सके हैं स्मार्ट प्री-पेड मीटर, कॉरपोरेशन नाराज लखनऊ, विशेष संवाददाता पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने मीटर लगाने वाली एजेंसियों को आदेश दिए हैं कि 31 मार्च तक हर हाल में सरकारी भवनों और कार्यालयों पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जाएं। उन्होंने कहा है कि फिलहाल जिस गति से सरकारी भवनों और कार्यालयों पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग रहे हैं, वह निराशाजनक है। अगर 31 मार्च तक सभी भवनों पर मीटर नहीं लगते हैं तो केंद्र सरकार रिवैम्प्ड डेवलपेंट सेक्टोरल स्कीम (आरडीएसएस) के तहत दी जाने वाली ग्रांट बंद कर देगी। अभी तक 1,15,055 सरकारी भवनों में से महज 17,440 पर ही स्...