गाजीपुर, मार्च 15 -- गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक करोड़ से ऊपर की लागत का निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने दिसम्बर महीने में पूर्ण होने वाले कार्यो की जानकारी कार्यदायी संस्थाओं से ली। निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण न करने वाले कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि अब तक जितने भी कार्य पूरा हो गया है वो 31 मार्च, 2025 तक हैंड ओवर कर दिये जाए। कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए...