नई दिल्ली, मार्च 18 -- कावासाकी वर्सेस 650 (Kawasaki Versys 650) पर कंपनी 30,000 रुपये की डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर लागू है। वहीं, ऑफर का फायदा 31 मार्च तक ही मिलेगा। कैश डिस्काउंट वाउचर लागू करने के बाद, बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए से घटकर 7.47 लाख रुपए रह जाती है। यह डिस्काउंट उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है जो बचाए गए पैसे का इस्तेमाल हेलमेट या राइडिंग गियर खरीदने में कर सकते हैं। कावासाकी वर्सेस 650 एक स्थापित एडवेंचर टूरर है। इसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 65.7bhp का पावर और 61 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए हैं। इसमें LED लाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT स्क्रीन, USB चार्जिंग प...