कानपुर, मई 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को शहर आकर कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। सीएसए समारोह स्थल से पीएम के बटन दबते ही नयागंज स्टेशन से मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। वहीं, यात्रियों के लिए यह सेवा 31 मई से सुबह छह बजे से शुरू होगी। कानपुर सेंट्रल और आईआईटी से सुबह छह बजे मेट्रो मिलेगी और रात 10 बजे तक चलती रहेगी। यूपीएमआरसी ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कानपुर सेंट्रल से चुन्नीगंज तक पांचों मेट्रो स्टेशन के भूमिगत सेक्शन का सफर सवा पांच मिनट में पूरा हो जाएगा। हर स्टेशन पर मेट्रो एक मिनट में पहुंच जाएगी और 25 सेकेंड के लिए रुककर अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी। मेट्रो के सेंट्रल स्टेशन से सुबह छह बजे चलकर आखिरी मेट्रो स्टेशन चुन्नीगंज पर ट्रेन सुबह छह बजकर पांच मिनट 15 सेकेंड पर पहुंचेगी और 25 सेकेंड रु...