चम्पावत, मई 23 -- शारदा नदी से उप खनिज की मात्रा समय से पूर्व समाप्ति की ओर है। मां शारदा शक्तिमान ट्रक यूनियन खनन निकासी की अवधि 15 जून करने की मांग को लेकर सीएम से मुलाकात करेगी। शारदा नदी से उप खनिज निकासी की मात्रा समाप्ति की ओर है। 2.16 लाख घन मीटर के सापेक्ष गुरुवार को 2.12 लाख घन मीटर की निकासी हो चुकी है। उप खनिज की मात्रा बढ़ाने एवं खनन की निकासी की अवधि 15 जून तक करने की मांग को लेकर शक्तिमान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से वार्ता को देहरादून गया है। वन विकास निगम के खनन प्रभारी मदन सिंह राणा ने बताया कि उप खनिज की मात्रा सिर्फ दो दिन के लिए शेष बची है। 57 हजार घन मीटर उप खनिज की मात्रा जल्द बढ़ने की उम्मीद है। 31 मई तक खनन कार्य जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अब तक खनन से 7.17 करोड़ का...