नई दिल्ली, मई 1 -- मई महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने की आखिरी तारीख यानी 31 मई तक आपको बैंक अकाउंट में 500 रुपये रखने होंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस तारीख को एक अहम डेडलाइन खत्म हो रही है। दरअसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू की थी। ऐसी ही दो योजनाएं- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) हैं। ये योजनाएं साल 2015 में शुरू की गई थीं, जो ग्राहकों को 4 लाख रुपये तक का बीमा कवर देती हैं। इन दोनों योजनाओं को रिन्यू करने की डेडलाइन 31 मई को खत्म हो रही है।क्या है इसका मतलब अगर आप दोनों योजनाओं के लिए प्रीमियम जमा करते हैं तो आपको 4 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। दोनों योजनाओं का प्रीमियम एक साल की अवधि के लिए...