गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। आगामी 31 मई तक जिले की सभी नहरों से किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर गंडक विभाग ने कार्ययोजना तैयार की है। किसानों को नहरों के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभाग द्वारा नहरों के पक्कीकरण, विस्तारिकरण एवं पुनर्स्थापन का कार्य किया जा रहा है। योजना के पहले फेज में सारण मुख्य नहर के 0 से 17 किलोमीटर सुखदेवपट्टी से मतेया खास तक हिस्से का कार्य पूरा कर लिया गया है।अब योजना के दूसरे फेज में 17 से 35 किलोमीटर मतेया खास से बरौली के महम्मदपुर निलामी तक सारण मुख्य नहर के पक्कीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस फेज में मुख्य नहर के पक्कीकरण, विस्तारिकरण और पुनर्स्थापन पर कुल 2061 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इधर,आगामी मई तक किसानों...