जमशेदपुर, मई 16 -- मानक पर खरा उतरने वाले झारखंड के वैसे खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षक नकद पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किये हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 है। योग्य खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए 23 मार्च, 2023 को घोषित विभागीय संकल्प के अनुसार नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। आवेदन जिला खेल पदधिकारी के पास करना है। खेल पदाधिकारी आवेदनों की स्क्रूटनी करते हुए अपनी अनुशंसा के साथ खेल निदेशालय को आवेदन भेजेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...