जामताड़ा, मई 18 -- 31 मई तक जून, जुलाई एवं अगस्त महीने का एकमुश्त खाद्यान्न पीडीएस दुकान तक पहुंचाने का लक्ष्य करमाटांड़,प्रतनिधि। खाद्यान्न वितरण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में डीएसओ डॉ राजशेखर की अध्यक्षता में पीडीएस डीलरों की बैठक हुई। मौके पर डीएसओ ने कहा कि डोर स्टेप डिलेवरी के तहत जून, जुलाई एवं अगस्त महीने का एकमुश्त खाद्यान्न 31 मई तक पीडीएस दुकानों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। खाद्यान्न उठाव होते ही ऑनलाइन रिसीव करना है और खाद्यान्न के भंडारण की वैकल्पिक व्यवस्था डीलर को स्वयं करना होगा। वहीं जून और जुलाई का राशन 01 जून से 15 जून एक साथ वितरण करना है। जबकि अगस्त माह का राशन 16 जून से 30 जून तक हर हाल में करना है। कहा कि खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इसके सथ ही छू...