लखीमपुरखीरी, मई 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। बिजली विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में आठ घंटे बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। इसमें सुबह को तीन घंटे और दोपहर में तीन घंटे बिजली कटौती रहेगी। बिजली विभाग के जारी नये शेड्यूल में सीतापुर, अंबेडकरनगर,गोंडा, शहजहापुर और लखीमपुर में ग्रामीण क्षेत्र में कटौती करने का शेड्यूल जारी हुआ है। इसमें 31 मई तक रोजाना सुबह 6.25 से 9.25 बजे तक कटौती रहेगी। दोपहर में 12 बजे से तीन बजे तक लगातार कटौती रखी जाएगी। जिले में दो कोड से बिजली सप्लाई हो रही है। दूसरे सप्लाई कोड में सुबह 9.15 से 11.30 बजे तक और दोपहर में 3.15 से 7.00 बजे तक कटौती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...