सहरसा, मई 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता । आगामी 31 मई को सहरसा स्टेडियम में साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन कर रहे संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ने कहा कि 2025 में पहली बार साइकलिंग चैंपियनशिप का आयोजन सहरसा जिला में किया जा रहा है । बालक में दो आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। अंडर 16 एवं ओपन बालिका में सिर्फ ओपन आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । खिलाड़ियों को निबंधन शुल्क 20 रूपया देना होगा ।विजेता को 2 हजार, उपविजेता को 15 सौ एवं तृतीय स्थान को 1 हजार रूपये पुरस्कार साथ ट्राफी एवं मैडल प्रदान किया जाएगा। साथ में चौथे से दसवें स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को भी आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। निबंध फॉर्म साई स्पोर्ट्स सुपर मार्केट सहरसा एवं...