कटिहार, मई 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सरकारी स्कूलों में 31 मई को एक अहम पहल के तहत अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य केवल बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना नहीं, बल्कि अभिभावकों को शिक्षा में सक्रिय भागीदार बनाना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि संगोष्ठी की थीम पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम तय की गई है, जो छात्रों के सतत विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। कई गतिविधियों पर होगी चर्चा डीईओ ने बतायाइस संगोष्ठी में छात्र की कक्षा में उपस्थिति, पढ़ाई, अनुशासन, साफ-सफाई, भोजन और व्यवहार जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर अभिभावकों से चर्चा की जाएगी। साथ ही यह बताया जाएगा कि वे घर पर बच्चों की पढ़ाई का एक प्रेरक माहौल कैसे बना सकते हैं। स्कूलों को यह निर्देश मिला है कि अभिभावकों को गर्...