नई दिल्ली, मई 29 -- Venus Transit in Aries: धन-संपदा व वैभव के कारक शुक्र 31 मई 2025 को अपनी उच्च राशि मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र का मेष गोचर सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर होगा। शुक्र के मेष राशि में जाने से उसके शुभ फलों में वृद्धि देखने को मिलेगी। शुक्र का मेष गोचर सभी 12 राशियों की लाइफ को प्रभावित करेगा लेकिन कुछ भाग्यशाली राशियों को सकारात्मक फलों को प्रदान करेगा। शुक्र के प्रभाव से जून का महीना इन राशियों के लिए वित्त, करियर, व्यवसाय व पारिवारिक जीवन के लिए लकी साबित होगा। जानें शुक्र गोचर से किन राशियों को होगा लाभ- यह भी पढ़ें- सूर्य करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, 8 जून से इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ 1. मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र का मेष गोचर अनुकूल रहने वाला है। मन प्रसन्न रहेगा। कार्यों में सफलता प्र...