हाथरस, मई 9 -- फोटो- 42- गांव में शव पहुंचते ही विलाप करतीं महिलाएं। फोटो- 43- घर के पास लगी ग्रामीणों की भीड़। फोटो- 68- मृतक का फाइल फोटो। 31 मई को थी सेवानिवृति, लेकिन उससे पहले ही काल ने छीन ली जिंदगी मृतक हैड कांस्टेबल की पत्नी व दोनों बेटों का रो रोकर हुआ बुरा हाल, सादाबाद। अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र में मुजफ्फरनगर मुलजिम को ले जा रही पुलिस की गाड़ी खड़े टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में चार पुलिस कर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। सादाबाद क्षेत्र के गांव कूपा निवासी हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह की मौत भी इस हादसे में हो गई। शाम को पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव आने पर कोहराम मच गया। रघुवीर सिंह की पत्नी वीनेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर गांव के काफी लोग एकत्रित हो गए। मौके पर एसडीएम संजय कुमार व सीओ हिमांशु माथुर भी पहुंच गए। ग...