अररिया, मार्च 12 -- सिकटी।एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने सशस्त्र बल के साथ दीपनगर बरमसिया के विभिन्न दो स्थानों से दो बाइक पर 31 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया। सकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि थाना के एएसआई लाल कुमार यादव सशस्त्र बल के साथ दीपनगर बरमसिया में संध्या गश्ती पर थे कि वहां सड़़क किनारे बांस बिट्टीं में बाइक खड़ा कर कुछ लोग बातचीत करते दिखे। पुलिस वाहन को देखते ही आनन-फानन में सभी लोग भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया जबकि अन्य धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। बाइक और और उनकी तलाशी ली गयी तो उसके पास 6 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। वहीं दूसरी ओर, सोनापुर ब्रीज के पास दूसरी बाइक को रोक कर तलाशी ली गयी तो उससे 27 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने एक धंधेब...