प्रयागराज, जून 18 -- इलाहाबाद विश्ववविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा में 31 प्रतिशत छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। इविवि प्रशासन की ओर से बुधवार को 2024-25 सत्र की स्नातक वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों की बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए पंजीकृत 1426 में से 1413 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 437 प्रथम श्रेणी, 635 द्वितीय श्रेणी और 83 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। 180 परीक्षार्थी बैक पेपर के लिए अर्ह हैं जबकि 60 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। 16 परीक्षार्थियों के परिणाम अपूर्ण हैं जबकि दो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए थे। बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए पंजीकृत 2892 छात्र-छात्राओं में से 2703 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 1093 पर...