प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सेंटर आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 2025 रविवार को जिले के 23 केंद्रों पर कराई गई। बाढ़ और बारिश के बीच 31 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। सुबह दस से 12 और दो से पांच तक दो पालियों में आयोजित परीक्षा के लिए 8,607 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से पहली पाली में 2825 (32.82 प्रतिशत) उपस्थित हुए और 5782 अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में 2677 (31.10 प्रतिशत) उपस्थित हुए और 5930 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सकुशल और शुचितापूर्ण तरीके से कराने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 23 परीक्षा केंद्रों को 10 सेक्टर में विभाजित किया गया था। प्रत्येक सेक्टर पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की ड्यू...