सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- सीतामढ़ी। पुनौराधाम में माता जानकी के मंदिर के शिलान्यास समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है। इसके लिए जयपुर से चांदी कलश, 21 तीर्थों की मिट्टी और 31 नदियों से जल मंगवाया गया है। बालाजी मंदिर तिरुपति की तर्ज पर 50 हजार पैकेट लड्डू बनावाया जा रहा है। लड्डू बनाने के लिए दक्षिण भारत से विशेष कारीगर पहुंच गए हैं। गंगा सहित 11 पवित्र नदियों के जल से लड्डू निर्माण का संकल्प स्नान होगा। पुनौराधाम में मंदिर के शिलान्यास के लिए जबरदस्त उत्साह है। समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए सीतामढ़ी संत समाज ने विशेष तैयारी में जुटा है। बताया गया है कि जयपुर के चांदी कलश, दिल्ली में बनी चांदी की पूजन सामग्री और 21 तीर्थस्थलों की मिट्टी का उपयोग शिलान्यास में होगा। पूर्व न्यास समिति के अध्यक्ष मनमोहन कौशिक ने बताया कि इस भव्य भूमि पूजन के लिए...