सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- अयोध्या के राममंदिर की तर्ज पर पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर निर्माण का शिलान्यास शुक्रवार को होगा। समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है। इसके लिए जयपुर से चांदी कलश, 21 तीर्थों की मिट्टी और 31 नदियों से जल मंगवाया गया है। बालाजी मंदिर तिरुपति की तर्ज पर 50 हजार पैकेट लड्डू बनावाया जा रहा है। लड्डू बनाने के लिए दक्षिण भारत से विशेष कारीगर पहुंच गए हैं। गंगा सहित 11 पवित्र नदियों के जल से लड्डू निर्माण का संकल्प स्नान होगा। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में 67 एकड़ में मंदिर का निर्माण होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंदिर परिसर की आधारशिला रखेंगे। दिव्‍य मंत्रोच्‍चारण के बीच यह कार्यक्रम होगा। इसके अलावा मां जानकी कुंड के सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय और राज्य के मंत...