शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- जिले के एकल शिक्षक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर अपर मुख्य सचिव नाराजगी जताते हुए समय पूर्ण कार्य करने को कहा है। सचिव ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान बीएसए दिव्या गुप्ता से कहा कि एकल शिक्षक वाले परिषदीय विद्यालयों में दूसरे शिक्षक की तैनाती 31 दिसंबर तक हर हाल में हो जानी चाहिए। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने बीएसए को कार्यवाई पूर्ण करने को कहा। बैठक में एकल शिक्षक वाले विद्यालयों, विस्तारित नगर क्षेत्र में शिक्षकों के समायोजन और हेड मास्टर की वरिष्ठता जैसे मुद्दों की समीक्षा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...