नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- न्यू एनर्जी व्हीकल (NEV) बनाने वाली कंपनी BYD की लोकल सब्सिडियरी कंपनी BYD इंडिया ने अपनी कीमतों को बढ़ाने का एलान किया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV, BYD सीलियन 7 की कीमत में 1 जनवरी, 2026 से बढ़ोतरी की घोषणा की है। 31 दिसंबर 2025 को या उससे पहले सीलियन 7 बुक करने वाले कस्टमर्स को अभी की एक्स-शोरूम कीमतें मिलती रहेंगी। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दिखाए जाने के बाद से सीलियन 7 की भारत में 2,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं, जो इसके प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV डिजाइन, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के लिए कस्टमर्स की मजबूत डिमांड को दिखाता है। बता दें कि सीलियन 7 भारतीय बाजार में दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें परफॉर्मेंस (82.56kWh) की एक्स-शोरूम कीमत 54,90,000 रुपए और प्रीमियम (82.56kWh) की एक...