नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Income Tax Return: नए साल के आगाज में अब कुछ दिन ही बचे हैं। इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को 31 दिसंबर तक संशोधित रिटर्न फाइल करने की अपील की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि जिन करदाताओं के रिटर्न में रिफंड के गलत दावे किये गये हैं या दावों में खामियां पायी गयी हैं उन्हें एसएमएस और ई-मेल के जरिये सूचित किया जा रहा है। सरकार ने पहले ही संशोधित रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। ऐसे में सीधे कार्रवाई करने की बजाय चिह्नित करदाताओं को भी संशोधित रिटर्न भरने का एक और मौका दिया जा रहा है। वे भी 31 दिसंबर तक खामियों को ठीक करते हुए संशोधित रिटर्न भर सकते हैं। चिह्रित मामलों में बड़े पैमाने पर राजनीतिक दलों या अन्य धर्मार्थ संस्थाओं को दान दिखाकर रिफंड के दावे किये गये हैं। इनम...