हरिद्वार, दिसम्बर 5 -- स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन पहल कर रहा है। इसी क्रम में डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि 31 दिसंबर तक स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े सभी लक्ष्य हर हाल में पूरे किए जाएं। इस बैठक का संचालन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उत्तम कुमार ने किया। कृषि, सेवायोजन, उद्यान, बाल विकास, ग्रामोद्योग, डेयरी, पर्यटन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, नगर निकाय, पशुपालन, मत्स्य विभाग और अग्रणी बैंकों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश की। डीएम ने स्पष्ट कहा कि स्वरोजगार जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसके लिए विभाग समयबद्ध कार्...