आदित्यपुर, अगस्त 12 -- आदित्यपुर, संवाददाता। औद्योगिक संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन (इसरो) के सेमिनार में मजदूरों को मिलने वाले वार्षिक बोनस एक्ट तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के नियोक्ताों को मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधा एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई। आदित्यपुर के एक होटल में आयोजित सेमिनार में ईएसआईसी, रांची के रीजनल डायरेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि ईएसआई कर्मचारियों के स्वास्थ्य और रोजगार की सुरक्षा करता है। इसलिए आप ईएसआई में पंजीकृत हों। इसके लिए कम से कम 10 कर्मचारियों का संगठन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण से आप कई तरह की परेशानी से बच सकते हैं। इसके एवज में इम्प्लॉइज के लिए सिर्फ 4 फीसदी राशि ईएसआई के रूप में देनी होगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अभी एमएसएमई श्रेणी के उद्यमियों के लिए ...