गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। आवारा पशुओं से जूझ रहे साइबर सिटी लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नगर निगम आयुक्त ने गुरुग्राम को 31 दिसंबर तक आवारा पशु मुक्त करने का दावा किया है। बुधवार को हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित एक वर्चुअल बैठक में निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने यह जानकारी दी है। बैठक में आवारा पशु मुक्त अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई। निगम आयुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत गुरुग्राम को 31 दिसंबर तक स्ट्रे कैटल फ्री कर दिया जाएगा। फरुखनगर, सोहना और पटौदी के लिए 30 नवंबर तक, जबकि एमसीजी क्षेत्र के लिए 31 दिसंबर तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सबसे पहले मुख्य सड़कों को आवारा पशु मुक्त किया जाए। बैठक में लाल डोर...