लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- बम्हनपुर, संवाददाता। चार दिन से दुबहा गन्ना सेंटर पर चल रहा किसानों का धरना पलिया चीनी मिल अफसरों के आश्वासन के बाद गुरुवार को खत्म हो गया। मिल प्रशासन ने तीस नवंबर तक 80 प्रतिशत तथा 31 दिसंबर तक पूरा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करने का आश्वासन दिया है। किसान पिछले पेराई सत्र का भुगतान किए बिना पलिया मिल को गन्ना सप्लाई न करने का फैसला लेते हुए दुबहा सेंटर पर चार दिनों से धरने पर बैठे थे। मंगलवार को किसानों और पलिया मिल जीएम राजीव तोमर के बीच बातचीत विफल रही थी। गुरुवार को पहुंचे मिल के एजीएम केन जितेंद्र राणा ने किसानों से वार्ता करते हुए तीस नवंबर तक अस्सी फीसदी और 31 दिसंबर तक पूरा बकाया भुगतान करने का भरोसा दिलाया। इस बीच धरना स्थल पर एक पोस्टर फाड़ने को लेकर दो किसानों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि इस...