दुमका, दिसम्बर 4 -- दुमका। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम रबी 2025-26 के लिए दुमका जिले के किसानों को गेहूं, आलू, राई-सरसों एवं चना फसलों का बीमा कराने का अवसर प्रदान किया गया है। इस संबंध में झारखण्ड राज्य के सभी कृषकों के लिए एनसीआईपी पोर्टल को लाइव कर दिया गया है, जिसके माध्यम से किसान 31 दिसंबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। योजना के अंतर्गत ऋणी कृषकों का फसल बीमा झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक तथा विभिन्न कॉमर्शियल बैंकों द्वारा केसीसी धारक किसानों के माध्यम से किया जाएगा। वहीं गैर-ऋणी किसान प्रज्ञा केंद्रों, प्रज्ञा केंद्र के रूप में कार्यरत लैम्पस या योजना के पोर्टल के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दुमका जिला के लिए कुल 61,050 किसानों के फसल बीमा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला...