बोकारो, नवम्बर 25 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में 750 आवास विभिन्न स्तर पर लंबित है। जिसे 31 दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। तय समय सीमा के अंदर आवास निर्माण कार्य पूरा नही होने पर आगे भविष्य में आवास निर्माण की राशि प्रदान नही करने की स्पष्ट चेतावनी दी गई है। वैसे स्थिति में अपने संसाधानों से आवास पूर्ण करना पड़ सकता है। साथ ही आवास निर्माण नही करने व राशि का दुरूपयोग करने के मामलें पर नियम संगत कार्रवाई भी की जा सकती है। इस बाबत सीबी एंड टीसी विशेषज्ञ पीएम आवास योजना शहरी के राहुल कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना शहरी घटक-4 अंतर्गत निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 6558 लाभुकों में 5700 आवास पूर्ण हो चुके है। सौ आवास का प्रत्यर्पण किया जाना है। बचे 750 आवास विभिन्न स्तर पर लंबित है। जिसे 31 दिसंबर तक पूर्ण करने का...