नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- महिंद्रा बोलेरो कंपनी के पोर्टफोलियो की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये स्कॉर्पियो और थार के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। वहीं, कई महीने ये थार को पीछे छोड़कर दूसरी पोजीशन पर भी आ जाती है। ऐसे में कंपनी दिसंबर में इस SUV ईयरएंड डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस पर 60,000 रुपए तक की बचत का मौका है। ये डिस्काउंट बोलेरो, बोलेरो नियो के साथ कुछ पुराने स्टॉक पर भी दिया ज रहा है। बता दें कि बोलेरो की एक्स-शोरूम कीमतें 9.81 लाख रुपए से 10.93 लाख रुपए तक हैं। जबकि नियो की एक्स-शोरूम कीमतें 11.41 लाख रुपए से 12.51 लाख रुपए तक हैं। चलिए एक बार डिस्काउंट की पूरी डिटेल देखते हैं।महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस न्यू महिंद्रा बोलेरो निओ में रूफ स्की-रैक, न्यू फॉग लाइट, एंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ हेडलैंप ...