एटा, अगस्त 12 -- जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए मंगलवार को कुसाड़ी स्थित जिला क्षयरोग केन्द्र में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यवाहक सीएमओ ने कहाकि पूर्व में जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को 300 दिवसीय कर दिया गया है। टीबी मुक्त भारत अभियान में टीबी की शीघ्र पहचान, जॉच कराकर चिन्हित क्षय रोगियों को पोषण उपलब्ध कराया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सतीश चन्द्र नागर ने कहा कि सभी क्षय रोगियों के परिवार, सदस्यों को बचाव के लिए टीपीटी प्रत्येक परिस्थिति में उपलब्ध करायी जाए। बैठक में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर दिलीप शर्मा, जिला पीपीएम समन्वयक आशीष पाराषरी, डीपीटीसी अरविन्द सिंह चौहान, जितेन्द्र कुमार, अजब सिंह, पंकज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राम बहादुर दीक्षित, तेजवीर सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवानी यादव, पूनम यादव, मुनीश्व...