उन्नाव, दिसम्बर 30 -- शुक्लागंज, संवाददाता।31 दिसंबर को पुराने साल के जाने और नए साल के आने की खुशी में नव युवक जगह-जगह डीजे पर डांस करते हैं या फिर शराब पीकर बाइकों से फर्राटा भरते हैं। इस बार ऐसी हालत में जो भी मिलेगा उसकी खुशियां काफूर हो जायेंगी। वह सीधे हवालात पहुंचाया जायेगा। पुलिस ने इसके लिए कई टीमें गठित कर ली हैं। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात में गोपनीय पिकेट ड्यूटियां लगाई गई हैं। वह नशेबाजों पर नजर रखेंगी। अगर कोई नशे में तेज बाइक दौड़ते या हुड़दंग करते हुए मिल जाएगा। उसे हवालात का रास्ता दिखाया जाएगा। वहीं बाइकों से थाने के दरोगा और सिपाही पेट्रोलिंग करेंगे। वहीं 112 डॉयल की गाड़ियां भी चलती फिरती रहेंगी और ऐसे लोगों पर नजर रखेगी। वहीं थाना प्रभारी स्वयं गश्त कर नजर रखेंगे। इसके साथ ही शराबियांे के...