चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के 92 सेवानिवृत कर्मचारियों को 31 जनवरी को स्थानीय महात्मा गांधी सभागार में आयोजित होने वाले विदाई समारोह में विदाई दी जाएगी। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया शामिल होकर सेवानिवृत कर्मचारियों को विदाई देंगे। सेवानिवृत सभी कर्मचारी चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर आदित्यपुर, सीनी, झारसुगुड़ा इ्त्यादि स्टेशनों के विभिन्न विभाग के कर्मचारी है। सेवनिवृत कर्मचारियों के विदाई में कर्मचारी अपने अपने कार्यकाल के अनुभव का साझा करेंगे। इस अवसर पर समारोह में अन्यों में सी डीपीओ, एपीओ, कल्याण विभाग, सेटेलमेंट विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा उनके परिवार वर्ग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...