नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Modern Diagnostic & Research Centre Ltd IPO: डायग्नोस्टिक सेक्टर की जानी-मानी कंपनी मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह एक बुक बिल्ड इश्यू है, जिसका कुल साइज Rs.36.89 करोड़ का है। इस आईपीओ में पूरी तरह 0.41 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। आईपीओ 31 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 2 जनवरी 2026 को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 5 जनवरी 2026 को होने की उम्मीद है, जबकि कंपनी की BSE SME पर लिस्टिंग 7 जनवरी 2026 को संभावित है।Rs.90 है प्राइस बैंड आईपीओ का प्राइस बैंड Rs.85 से Rs.90 प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 1,600 शेयर होंगे। रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 2 लॉट यानी 3,200 शेयर के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए Rs.2.88 लाख (ऊपरी प्राइस बैंड पर) का निवेश जरूरी होगा। वहीं, HNI नि...