किशनगंज, सितम्बर 30 -- किशनगंज, एक संवाददाता। किशनगंज प्रखण्ड परिसर भेड़ियाडांगी, स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई आरसेटी) में 31 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक इजहारूल हुसैन एवं संस्थान के निदेशक सुजीत कुमार दास के द्वारा संयुक्त रूप से 32 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि ग्रामीण बेरोजगार युवा एवं युवतियों को डेयरी फार्मींग एवं वर्मी कम्पोस्टक निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मजनिर्भर होने की अपार सम्भावनाए है । डेयरी फार्मिंग या दुग्ध कृषि, कृषि का एक हिस्सा है। जिसमें व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए दूध और दूध से बने उत्पादों जैसे पनीर, घी, मीठाई और द...