नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- भारत की जानी-मानी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अक्टूबर 2025 को शानदार प्रदर्शन के साथ खत्म किया। कंपनी ने पिछले महीने कुल 5,43,557 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो कि 11.15% साल-दर-साल (YoY) और 0.46% महीने-दर-महीने (MoM) की ग्रोथ दिखाती है। इसका मतलब है कि कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 54,542 ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के स्टॉक में खड़ी रह गई ये कार, अक्टूबर में एक भी ग्राहक नहीं मिलाTVS ने की 4.21 लाख यूनिट्स की बिक्री TVS की घरेलू बिक्री ने कंपनी की ग्रोथ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कुल 4,21,631 यूनिट्स घरेलू बाजार में बिकीं, यानी कुल बिक्री का 80% हिस्सा सिर्फ इंडिया से आया। यह 9.83% YoY ग्रोथ और 0.2...