नई दिल्ली, अगस्त 3 -- जापानी ऑटो दिग्गज सुजुकी मोटरकॉर्पोरेशन की भारतीय दोपहिया यूनिट सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd. -SMIPL) ने जुलाई 2025 के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं और आंकड़े बेहद उत्साहजनक हैं। कंपनी ने कुल 1,13,600 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बाजार और निर्यात दोनों में संतुलित प्रदर्शन देखने को मिला है। यह भी पढ़ें- नए अवतार में आई सुजुकी GSX-R1000R, अब मिले ऐसे फीचर्स कि सब देखते रह जाएं!जुलाई 2025 की बिक्री का पूरा लेखा-जोखा हालांकि, कुल बिक्री में मामूली गिरावट आई है, लेकिन असली ग्रोथ डोमेस्टिक रिटेल सेल्स में देखने को मिली है।घरेलू रिटेल बिक्री में 14% की शानदार बढ़त सुजुकी के वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स & मार्केटिंग) दीपक मुतरेजा के मुताबिक जुलाई 2025 में हमने 93,141 यूनिट्स...