नई दिल्ली, जनवरी 1 -- रॉयल एनफील्ड ने कैलेंडर ईयर 2025 का बेहत शानदार तरीके से खत्म किया है। दिसंबर में कुल 1,03,574 यूनिट मोटरसाइकिल बेचने की रिपोर्ट दी, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 79,466 यूनिट्स की तुलना में 30% की मजबूत सालाना ग्रोथ है। यह परफॉर्मेंस साल के दूसरे छमाही में ब्रांड की मजबूत गति को दिखाता है, जिसे लगातार डोमेस्टिक डिमांड, सफल नए प्रोडक्ट लॉन्च और अपने ग्लोबल राइडिंग कम्युनिटी के साथ गहरे जुड़ाव से सपोर्ट मिला। इस महीने घरेलू बिक्री मुख्य ग्रोथ इंजन बनी रही, जो पिछले साल दिसंबर 2024 में 67,891 यूनिट्स की तुलना में 37% बढ़कर 93,177 यूनिट्स हो गई। हालांकि, एक्सपोर्ट में 10% की गिरावट आई और यह 10,397 यूनिट्स रहा, जो इस अवधि के दौरान कुछ विदेशी बाजारों में कमजोर मांग को दर्शाता है। FY26 के लिए साल-दर-साल आधार पर, रॉयल ...