आरा, मार्च 6 -- आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के राशन कार्डधारियों का ई केवाईसी 31 मार्च तक पूरा करने का आदेश डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से गुरुवार को दिया गया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट में जन वितरण प्रणाली से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान ईकेवाईसी और राशन कार्डधारियों के आधार सीडिंग की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन राशन कार्डधारियों का आधार सीडिंग पूर्ण नहीं हुआ है, उनके आधार सीडिंग कार्य को तत्काल पूरा करें। इसके लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार को नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...