गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता ऐसे सभी राशन कार्ड धारक, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे 31 अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी कर लें। अन्यथा, उनके राशन कार्ड पर खाद्यान्न वितरण आगामी तीन माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को छोड़कर सभी यूनिट की ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। यदि निर्धारित तीन माह की अवधि में ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है तो संबंधित यूनिट को राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। वहीं, समयावधि के भीतर ई-केवाईसी कराने वाले लाभार्थी अगले माह से पुनः खाद्यान्न प्राप्त करने के पात्र होंगे। अंत्योदय राशन कार्डधारकों के लिए स्पष्ट किया गया कि यदि कार्ड की किसी एक यूनिट की भी ई-केवाईसी हो चुकी है, तो पूर्ण 35 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। जिनकी ई-केवाईसी शेष है...