जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- जमशेदपुर। डाक विभाग ने गांधी जयंती से स्पेशल कैंपेन 5.0 के इम्प्लीमेंटेशन फेज की शुरुआत की है, जो 31 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान विभाग ने लक्ष्य भी तय किए हैं। इससे पहले 15 से 30 सितंबर तक चले प्रिपरेटरी फेज में डाक नेटवर्क के विभिन्न कार्यालयों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली थी। यह स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान (17 सितंबर से 1 अक्तूबर) के साथ जुड़ा रहा। वहीं, 2 अक्तूबर को स्वच्छता दिवस मनाकर दोनों अभियानों का संगम किया गया।स्पेशल कैंपेन 4.0 के दौरान डाक विभाग ने देश भर में करीब एक लाख जगहों को कवर किया था। कबाड़ नीलामी से 1.15 करोड़ की आय अर्जित की और बड़े पैमाने पर सफाई व फाइल समीक्षा अभियान चलाया था। कोल्हान में भी डाक विभाग लगातार अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर विभाग ने इस व...