गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एक जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से अधिकाधिक मामलों का निस्तारण किया जाना है। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज श्रीवास्तव ने दी।उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न मामलों जैसे वैवाहिक विवाद,दुर्घटना दावा,घरेलू हिंसा के मामले,उपभोक्ता विवाद, शमनीय आपराधिक बाद,ऋण वसूली बाद,संपत्ति के बंटवारे,भूमि अधिग्रहण के मामले व अन्य दीवानी मामलों का निस्तारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्यस्थता के माध्यम से किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...