बरेली, अगस्त 24 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए तिथि विस्तारित कर 31 अगस्त तक कर दी गई है। विश्वविद्यालय के माध्यम से स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ रोजगार परक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश को अभी सीट बची हुई हैं। बरेली कॉलेज कैम्पस स्थित अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी अपने नियमित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अन्य पाठ्यक्रमों से भी किसी अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...