सीवान, जुलाई 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में 11 से लेकर 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और योग्य दंपतियों को स्थायी व अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों के बारे में परामर्श व सेवा प्रदान करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में एक महिला लाभार्थी को अंतरा गर्भनिरोधक एमपीए सब कुटेनियस की सुई लगाकर इसका शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या केवल संख्या नहीं बल्कि संसाधनों पर बढ़ता बोझ भी है। यदि हमें अगली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन देना है, तो हमें सबसे पहले परिवार नियोजन को अपनाना होगा। क्योंकि जनसंख्या नियंत्रण केवल सरकारी एजेंडा नहीं बल्कि हर नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है। इसी को लेकर 11 स...